भुवनेश्वर 17 अप्रैल। ओडिशा के शिल्पी कहे जाने वाले स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सीएम बीजू पटनायक की 21वीं पुण्य तिथि पर पूरे राज्य में उ्न्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि दी गयी।
बीजू पटनायक के नाम पर राज्य सरकार करीब 22 परियोजनाएं संचालित की जा रही है। इनके बेटे नवीन पटनायक की बीते 18 साल से सरकार में मुख्यमंत्री हैं। राज्य भर में 500 से ज्यादा मूर्तियां लगी हैं। सीएम नवीन पटनायक विस परिसर में लगी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। पटनायक पुरी स्वर्गद्वार में बीजू बाबू की समाधि पर भी फूल चढ़ाने गए।